पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया हमीरपुर की सीमा से लगे थाने पैलानी का निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया हमीरपुर की सीमा से लगे थाने पैलानी का निरीक्षण



संवाददाता बाँदा - पुलिस अधीक्षक द्वारा ताबड़तोड़ निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया हमीरपुर की सीमा से लगे थाने पैलानी का निरीक्षण वहीं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त नोडल उप निरीक्षकों तथा IcPC (Incharge polling centres) के साथ की गूगल मीट, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 की तारीखें घोषित करने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में बांदा पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है तथा इसको ध्यान में रखते हुए बांदा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। ताबड़तोड़ निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 10.01.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हमीरपुर की सीमा से लगे पैलानी थाने का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव के लिए नियुक्त नोडल उपनिरीक्षकों तथा आईसीपीसी(इंचार्ज पोलिंग सेंटर्स) के साथ गूगल मीट पर वार्ता की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अराजक तत्वों, शराब माफियाओं, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गुंडा एक्ट के अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि वह किसी भी प्रकार से विधानसभा चुनाव को प्रभावित ना कर पाए तथा पूरे जनपद में सकुशल विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जा सकें।

टिप्पणियाँ