मकर संक्रांति मौके पर विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

 मकर संक्रांति मौके पर विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

 ठंड से कांप रहे लोगों को कपड़े व कंबल भी दिए गए

बिंदकी फतेहपुर।


मकर संक्रांति के मौके पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया खिचड़ी का प्रसाद दिया गया तथा कई स्थानों पर ठंड से कांप रहे लोगों को कंबल भी दिए गए। हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा

       जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड बालाजी धाम स्वागत वाटिका में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया राह चलते राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद दिया गया इसके अलावा वाहनों को रोककर भी प्रसाद दिया गया इस मौके पर प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट के अलावा शिवांशु पूनम देवी सविता देवी चांदनी विमलेश कुमार अरविंद कुमार हिमांशु अश्वनी लोकेंद्र चंद्रपाल शिव प्रसाद आदि रहे उधर नगर के ही ललौली रोड मिनी कुआं के पास राम जानकी समिति द्वारा भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इस मौके पर राजेश मिस्त्री जितेन सोनी कल्लू प्रसाद आनंद विश्वकर्मा कन्हैया मिश्रा आदि रहे वहीं कि कस्बे के ललौली रोड फरीदपुर मोड में एसएस गार्डन के तत्वाधान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इस मौके पर जयकुमार उमराव आदर्श उमराव विजय गुप्ता छोटू मुकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे इसी प्रकार मकर संक्रांति अवसर पर महरहा तथा सौह गांव में युवा सामाजिक संगठन द्वारा बच्चों तथा बुजुर्गों को खिचड़ी भाटी गई तथा छोटे-छोटे बच्चों ने पतंग के साथ मांस के भी वितरण किया इस मौके पर सामाजिक संगठन द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने को कहा गया ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके इस मौके पर अरविंद सोनकर वनिता सुनकर सोनू सैनी हर्षित सिंह हर्षित वैष्णवी सोनकर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

टिप्पणियाँ