जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण के चल रहे हैं प्रवेश: डॉक्टर नरेश कुमार
फतेहपुर।राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, प्रधनाचार्य डॉ0 नरेश कुमार दिनांक 03 जनवरी 2022 उक्त के क्रम में अवगत कराना है आई0टी0आई0 में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। संस्थान में प्रवेश के प्रथम, द्वितीय चरण तथा तृतीय चरण के प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण के प्रवेश हो रहे हैं। उक्त प्रवेश की अंतिम तिथि 15.01.2022 तक विस्तारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 13.01.2022 तक अपने आवेदन नोडल, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में जमा कर सकते है। उक्त प्रवेश प्रक्रिया में पहले आओ पहले पाओ की नीति के अनुसार प्रवेश दिये जायेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है की जल्द से जल्द आवेदन कर अपनी इच्छुक सीटों में आवेदन करें।