युवक अपनी ही जमीन को पाने के लिए दर-दर की खा रहा ठोकरें उप जिलाधिकारी बिन्दकी के यहां लगाई गुहार
जहानाबाद(फतेहपुर)।एक आदमी खुद की बुजुर्गी मकान में हिस्सा पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते नजर आ रहा है और न्याय पाने के लिए हर जगह तहरीर दीया लेकिन कोई भी मामला अभी तक हल नहीं हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के बकेवर थाना अंतर्गत ग्राम नारायणदास खेड़ा के रहने वाले रमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ ने हमारे संवाददाता को बताया कि गांव में हमारे भाई राम सिंह व शिवनारायण तथा राम सिंह के लड़के संजय व अजय हमारे हिस्से की मकान में एवं गांव के बाहर पड़ी हुई हमारे हिस्से की भूमि पर बा जबरिया कब्जा किए हुए हैं और प्रार्थी जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में परिवार सहित रहते हैं जब अपने हिस्से के मकान व पड़ी हुई जमीन पर कब्जा लेने गए तो उपरोक्त भाइयों एवं भतीजों ने कब्जा करने से मना करते हुए गाली गलौज कर के भगा दिया तब जिलाधिकारी फतेहपुर एवं पुलिस अधीक्षक फतेहपुर तथा उप जिलाधिकारी बिंदकी में लिखित तहरीर दिया और थाना बकेवर में भी तहरीर दिया इसके बावजूद भी उपरोक्त लोग बा जबरिया हमारी जमीन पर कब्जा किये हुए है और आज तक कब्जा देने से इंकार कर रहे हैं इसके साथ साथ गाली-गलौज व मारपीट भी करते हैं उन्होंने बताया कि कईयों बार चौकी मुसाफा में चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को बुलाया इसके बावजूद भी उपरोक्त भाई एवं भतीजों ने प्रशासन की बात ना मान कर कब्जा देने से इनकार कर दिया तब से प्रार्थी काफी मायूस है और अपने ही जमीन पर कब्जे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है अब सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन के रहते हुए भी लोग अपने ही चीज को पाने से वंचित रह जाते हैं और इन कब्जा धारियों के आगे प्रशासन भी मौन हो जाता है।