मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विषयक कोचिंग का हुआ शुभारंभ।

 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विषयक कोचिंग का हुआ शुभारंभ।



फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विषय कोचिंग का संचालन जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ किया गया। कोचिंग में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए  सत्य प्रकाश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रों को यूपीएससी की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए एवं उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में अभ्यर्थियों को अवगत कराया कि जिस विषय में छात्र की विशेष रूचि हो उसमें वह अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम निरंतर अध्ययन शीलता एवं समुचित मार्गदर्शन बहुत आवश्यक होता है। कोचिंग में छात्रों को सामान्य अध्ययन विषय की तैयारी के संबंध में प्रगति मिश्रा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। डायट फतेहपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव सिंह एवं डॉ विनय मिश्र द्वारा उक्त परीक्षा की तैयारी से संबंधित अपने अनुभव को शेयर करते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कोचिंग संचालन के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं शालिनी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास )द्वारा छात्रों को उक्त परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्ग निर्देशन दिए गए। जनपद फतेहपुर में जेईई के 16, एन ई ई टी के 38, यूपीएससी के 238 अभ्यर्थियों को कोचिंग दिए जाने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा के आधार पर चयनित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रगति मिश्रा, संजीव सिंह, डॉ विनय मिश्र, केएस मिश्र, शालिनी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक सुशील कुमार गुप्ता रहे मौजूद

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र