बढ़ते कोरोना को लेकर तहसील प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक

 बढ़ते कोरोना को लेकर तहसील प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक



फतेहपुर।उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में व तहसीलदार शशिभूषण मिश्र की अगुवाई में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की मौजूदगी में तहसील सभागार हुई बैठक!बढ़ रहे कोरोना एवं नगर में लग रहे जाम को दृष्टिगत रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चार बिंदुओं पर लिया गया निर्णय!लिए गए निर्णयों में क्रमशः सभी दुकानदार एवं आमजनमानस मास्क का जरूर प्रयोग करें,सब्जी की दुकानें प्रशासन द्वारा पूर्व में निश्चित किए गए अपने स्थानों में ही लगें,फुटपाथों को पूरा खाली किया जाए,निर्धारित मानक 35 फुट के अंदर ही दुकानों को लगाया जाए,फल एवं सब्जी ठेलिया एक जगह पर खड़ी ना होकर नगर में घूमकर व्यवसाय करें!बैठक के दौरान लिए गए उपरोक्त  सभी निर्णयों को लेकर पहले तो दुकानदार एवं आमजनमानस को किया जाएगा जागरूक, फिर उपरोक्त सभी नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन करेगा सख्त कानूनी कार्यवाही!बैठक में प्रमुख रूप से खागा व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री एवं केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनिल साहू,संरक्षक एवं सर्राफा एशोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बाजपेई,संरक्षक अब्दुल वाहिद उर्फ ज्वाला भाई, उपाध्यक्ष मन्सूर आलम,दिनेश सिंह राजपूत,केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश सोनी,युवा अध्यक्ष विजय अग्रहरी,वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मंत्री अरुण मोदनवाल,शनि सोनी,सौरभ अग्निहोत्री,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ