राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान ने दीप प्रज्वलित कर नमन किया

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान ने दीप प्रज्वलित कर नमन किया                         



फतेहपुर। बड़ोदरा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव फतेहपुर में चल रहे वन जी.पी,वन बी.सी, छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर संस्थान के संकाय सदस्य विष्णु दुबे जी एवं निदेशक श्री रुपेश दुबे जी व संकाय सदस्य सत्येंद्र जी व महेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन किया कार्यक्रम में 30 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और निदेशक रूपेश दुबे जी ने कहां अभी तक हम लोगों ने जिले के बहुत सारे बेरोजगारों को यहां से प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का काम किया है हमारे यहां पर मुर्गी पालन,भैंस पालन,मत्स्य पालन आदि  व महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई व बहुत सारे ऐसे प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिसे  बेरोजगार प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है यहां पर प्रशिक्षण के दौरान दूर दराज से आए हुए लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था व भोजन का इंतजाम संस्थान द्वारा दिया जाता है प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाता है। महिलाओं की सरकार द्वारा वन बीसी प्रोग्राम का प्रशिक्षण हो रहा है जिस पर चार दिवस मे जो संस्थान के द्वारा बताया गया उसको प्रशिक्षण कर रही कई महिलाओं ने पढ़ाये गए पैटर्न क़ो खूब अच्छी तरीके बताने का कार्य किया ।

टिप्पणियाँ