पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा चुनाव सेल का किया गया औचक निरीक्षण
संवाददाता बाँदा - पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां की गई तेज।पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा चुनाव सेल का किया गया औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान चुनाव संबंधी तैयारियों का लिया गया जायजा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 05.01.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा चुनाव सेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया व चुनाव संबंधी दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधियों की विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है साथ ही शस्त्रों को जमा कराने की भी कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के मद्देनजर फोर्स के ठहरने का स्थान व बूथों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव की तैयारियों को और तेज करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।