आयुष रक्षा किट से कोरोना को देंगे मात, फ्रंटलाइन वर्कर और चुनावकर्मियों को मुफ्त में दी जाएंगी यह किट

 आयुष रक्षा किट से कोरोना को देंगे मात, फ्रंटलाइन वर्कर और चुनावकर्मियों को मुफ्त में दी जाएंगी यह किट


फतेहपुर। आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर फ्रंटलाइन वर्कर व मतदानकर्मी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायेंगे। इसके लिए आयुष विभाग की ओर से उन्हें “आयुष रक्षाकिट” का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधीर रंजन ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही यह उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।

             इस संदर्भ में डा. सुधीर रंजन ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल  बैठक में निर्देश दिया है कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की  जाए। इस निर्देश के बाद सम्बन्धित विभागों से कर्मियों की सूची मंगायी गयी है। सूची प्राप्त होते ही आयुष रक्षा किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ ही यह कोरोना के उपचार में भी काफी कारगर है। कोरोना के कारण “होम आइसोलेशन” में रहने वाले मरीजों के लिए भी आयुष रक्षा किट काफी लाभदायक है।


आयुष रक्षा किट में शामिल सामग्री


ऽ च्यवनप्राश-180 ग्राम

ऽ आयुष काढा-100 ग्राम

ऽ संशमनी बटी-30 ग्राम

ऽ अणु तेल-10 मिली


इस तरह करें इस्तेमाल


डा. सुधीर रंजन के अनुसार आयुष रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना चाहिए, जबकि आयुष काढ़ा के तीन ग्राम को 150 मिली ग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर सेवन करना चाहिए। संशमनी बटी के दो टेबेलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना चाहिए। अणु तेल का दो ड्राप नाक में दो बार डालना चाहिए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ने खुद को गोली मार की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहरामपरिवारीजन सीतापुर रवाना,मौत का कारण स्पष्ट नहींबिदकी फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला निवासी दरोगा मनोज कुमार गौड़ की मौत से हड़कम्प मच गया।वह जनपद सीतापुर के मछरेहटा थाने में तैनात थे।बताया जा रहा दरोगा ने खुद को सरकारी असलहे से गोली मार ली।उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीतापुर जिले के मछरेहटा थाने में तैनात दरोगा ने शुक्रवार सुबह खुद को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गोली मार ली।पुलिस ने मछरेहटा सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।मछरेहटा थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार मूल रूप से फतेहपुर जनपद कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी थे।पाँच महीने से मछरेहटा थाना मे तैनात थे।वह दीवान से दरोगा बने थे।सरकारी असलहे से खुद को गोली मारे जाने की बात सामने आई है। मौके पर ही वह गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उनको उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया।जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन ने बताया कि उनको कारण की जानकारी नहीं है।वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है।उनके परिजनों को सूचित किया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। *दस भाई बहनो में दरोगा था सबसे बड़ा*दरोगा मनोज कुमार गरीब परिवार में जन्मे थे।पिता रामऔतार गौड़ मजदूरी कर दस बच्चों का पालन पोषण किया।आठ बहनो व दो भाईयो मे दरोगा मनोज कुमार सबसे बड़े थे।लखनऊ के बिजनौर मे उनका निवास था।जहा पत्नी गीता देवी व तीन बच्चे ऋतिक उर्फ आकाश(पुत्र),आँचल(पुत्री)व शिवेंद्र उर्फ सिब्बु(पुत्र) के साथ रहते थे।मार्च मे पाँच दिनों की छुट्टी मे घर भी आये थे।पिता रामऔतार के अनुसार वह स्वयं गोली नही मार सकते।जानकारी पाते ही गाँव मे कोहराम मच गया।परिजन सीतापुर के लिए रवाना हो गए है।
चित्र
स्कूटी सवार शिक्षका की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील के समीप स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी रमेश चंद मौर्य की 29 वर्षीय पुत्री स्वाती मौर्य स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी 12 मिल के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के मौसेरे भाई रूपेंद्र कुमार मौर्य ने बताया मौसी की लड़की रोज की भांति सुबह हुसैनगंज थानां क्षेत्र के सिंधपुर गाँव मे स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय जा रही थी। तभी ट्रक ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है हादशे की खबर सुनकर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
चित्र
गांव की बेटी DRDO में वैज्ञानिक बन करेगी रिसर्च अमौली/फतेहपुर।देश सेवा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिनरात एक करने वाली बेटी ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के वैज्ञानिक विश्लेषण समूह(SAG) में रिसर्च एसोसिएट पर स्थान पाकर जनपद का ही नही अपितु प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। जनपद के अमौली ब्लॉक अंतर्गत कुलखेड़ा की बेटी शिखा त्रिपाठी पुत्री मनोज त्रिपाठी ने दशवी तक की शिक्षा गफूर एजुकेशन सेंटर अमौली से 89℅ अंको के साथ उत्तीर्ण की और इंटर मीडिएट विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहानाबाद से 93.6%अंक हासिल किया । तथा स्नातक पीपीएन डिग्री कॉलेज कानपुर से मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट से प्रथम रैंक के साथ उत्तीर्ण किया था। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया 77 वीं रैंक के साथ पास करके मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में 86℅ के साथ एमएससी उत्तीर्ण की। तत्पश्चात ऑल इंडिया 110 रैंक के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) और गेट की परीक्षा पास की। इसके बाद आइआइटी मंडी हिमांचल प्रदेश में पीएचडी के लिए चयन हुआ । पर सपना कुछ और बड़ा करने का था जिसके चलते दाखिला नहीं लिया। शिखा अपने घर मे सदैव इसरो व डीआरडीओ में रिसर्च कर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त करने की बात करती रहती थी। डीआरडीओ का इंटरब्यू देने के बाद शनिवार को घर पर ज्वाइनिंग लेटर आया। रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के वैज्ञानिक विश्लेषण समूह(SAG) में रिसर्च एसोसिएट के पद पर ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद शिखा त्रिपाठी ने अपने लक्ष्य पर सफलता प्राप्त की।
चित्र
लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार बांदा - लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से दिनांक 13.04.2024 को लूटा गया 01 मोबाइल फोन व दिनांक 12.04.2024 को चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.04.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरलतब हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 13.04.2024 को जिला पंचायत गेट नं0-01 के पास से एक लड़की से मोबाइल लूट की घटना को तथा दिनांक 12.04.2024 को नजरबाग सब्जी मंडी से एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना अभियुक्त को रोशन मैरिज हॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में लूटा गया मोबाइल फोन व चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
चित्र
रामनवमी के उपलक्ष में राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर प्रसाद वितरण वा भंडारे का किया आयोजन फतेहपुर।रामनवमी के उपलक्ष में शहर के लगभग 16 जगह से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं जगह-जगह राम भक्तों ने प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया । इसी क्रम में शहर के हरिहरगंज स्थित जय मां दुर्गा नवयुवक कमेटी के हरिहरगंज रेल बाजार स्टेशन रोड में रामनवमी के पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन वा प्रसाद वितरण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान राम कई वर्षों से टाट पट्टी में विराजमान थे इस वर्ष भगवान राम अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए जिसकी खुशी व उल्लास समाज के सभी भक्तों में दिखाई दे रहा है जिसकी खुशी में इस साल कुछ अलग ही राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है वही शोभायात्रा को सुचार रूप से निकालने में प्रशासन की अहम भूमिका देखने को मिली जगह-जगह पुलिस टीम मुस्तैद दिखी शहर के विभिन्न स्थानों में जैसे हरिहरगंज रेल बाजार पटेल नगर कलेक्टर गंज ज्वालागंज बाकरगंज आदि चौराहों पर शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया जहां पर सभी जगह के जुलूस ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर आरती व पूजन कार्यक्रम किया गया । रामनवमी आयोजक समिति के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने कहा की चौक चौराहे पर बनेगा राम जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में वह उल्लास देखने को मिल रहा है जिससे यह संभव है कि फतेहपुर जिले में राम जानकी मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आएंगे ।
चित्र