भोजन जन सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल
फ़तेहपुर।भोजन जन सेवा समिति के द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए जागरूक व जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये गए तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भोजन जन सेवा समिति के द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के नए वैरियेंट ओमीक्रोन से लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की गई जहां आज सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के बहुआ व शहर के खलील नगर बस्ती में बच्चों बुजुर्गो स्थानीय लोगो को मास्क का वितरण कर दो गज की दूरी और मास्क लगाने के फायदे बताए और सभी लोगों को मास्क वितरण किया आधा सैकड़ा बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट भी बांटे गए साथ साथ समिति के द्वारा बहुआ में राज नगर गांधी नगर कृष्णा नगर सर्वोदय नगर के अति निर्धन जरूरतमंद एकल निराश्रित बुजुर्गो को ठंड में राहत देने हेतु गर्म कपड़े कंबल का वितरण राकेश गुप्ता मोबाइल बाजार के नेतृत्व में वितरण किया गया। समिति के संस्थापक कुमार शेखर का कहना कि कड़कती ठंड से बचाने हेतु लोगों को चयनित कर गर्म कपड़े, कम्बल दिए जा रहे हैं व कोरोना वायरस से जागरुक करने का मकसद यही है कि लोग कोविड-19 महामारी से अपना बचाव करे और अन्य लोगो को भी जागरूक करे कि अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों पर न जाये नियमित हाथ धुले बहुत जरूरी हो तो घर से निकले लेकिन मुख मास्क का प्रयोग जरूर करे जिन लोगो ने वैक्सीन न लगवाई हो वो सभी वैक्सीन लगवाए व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर दिलीप यादव अंकित वर्मा नरेश गुप्ता मनीष केसरवानी राजू राइन सदीप गुप्ता सुमित शर्मा गोकर्ण मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता आदि रहे।