संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

 संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत



 संवाददाता बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में अवधेश नाम के युवक की मौत हो गई है सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया टीवी के बीमारी की वजह से युवक की मौत समझ में आ रही है फिर भी कारण जानने के लिए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

आप को बता दे की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका लोधी कुआ की है जहां पर अवधेश पुत्र राजू उम्र 22 साल का शव उसके बिस्तर में पड़ा हुआ बरामद हुआ है बिस्तर में कई जगह खून भी लगा हुआ है आशंका जताई जा रही है कि ब्लड की उल्टी होने के बाद युवक की मौत हुई है


 वही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक टीवी का मारीज था जिसके चलते उसकी मौत हुई है। हालांकि कारण जानने के लिए युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जो भी चीजें निकलकर आएगी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी


वही युवक के पिता राजू बताते हैं कि अचानक वह कमरे से घर के सड़क पर  निकला और कुछ समझ पाते इससे पहले दम तोड़ दिया राजू के 3 लड़के हैं व 3 लड़कियां हैं जिसमें अवधेश सबसे बड़ा लड़का है जिसकी उम्र 22 साल है। लड़का करन जिसकी उम्र 19 साल हैसबसे छोटा लड़का जगदीश है जिसकी उम्र 18 साल है दो बेटियों की शादी कर चुका हूं एक बेटी विकलांग है हम सभी लोगों से वक्त घर के बाहर बनी दुकान पर बैठे थे। ऐसी छोटी मोटी दुकान के सहारे मैं अपना परिवार पालता हूं

टिप्पणियाँ