रोड किनारे लकड़ी काट रही महिला की पाइपों के नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव बाँदा
संवाददाता बाँदा।नमामि गंगे परियोजना के तहत नेशनल हाईवे के किनारे रखे पाइपों में दब कर एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पाइपों को रखकर नेशनल हाईवे पर परिजनों ने जाम लगा दिया। सीओ सदर और एडीएम नमामि गंगे के आश्वासन पर खुला एक घंटे बाद जाम। सीओ सदर के मुताबिक ठेकेदार पर दर्ज होगा मामला।
रविवार सुबह ऊषा देवी (39) पत्नी श्यामलाल वर्मा निवासी गांधी नगर धीरू ढाबा के पास लकड़ी काटने गई थी, ऊषा देवी बबूल के उसी सूखे पेड़ को काटने लगी जिस पेड़ में पाइप टिके थे, पेड़ के गिरते ही सारे भारी भरकम पाइप ऊषा देवी के ऊपर जा गिरे, उषा देवी की पाइपों में दब गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने हाइड्रा की मदद से पाइपों को हटाकर ऊषा को निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी।
पति श्यामलाल व परिजनों ने ऊषा देवी की मौत पर पाइपों को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया, सूचना पर पहुंचे एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
प्रभारी निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
ऊषा देवी एक 11 वर्ष का बच्चा सोनू है। पति श्याम लाल मजदूरी करके जीवन यापन करता है। श्यामलाल ने पुलिस पर आनन फानन में शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजने का आरोप लगाया।
सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा के मुताबिक तहरीर के आधार पर नमामि गंगे के ठेकेदार पर मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि गलती महिला की थी। फिर भी जो भी होगा मुआवजा दिलवाया जायेगा।