शातिर अपराधी को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दबोचा
कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय से भेजा जेल
बिंदकी (फतेहपुर)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अपराधियो के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। मुखबिर की सटीक जानकारी पर पुलिस ने तमंचा के साथ आरोपी को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहा कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया।
फतेहपुर जनपद के बिन्दकी नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ के पास से मुखबीर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे अपने हमराही विवेक कुमार गुप्ता तथा नितेश ने शातिर अपराधी दीपक कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रवि शंकर निवासी ललौली रोड को गिरफ्तार कर लिया और जामा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।