दो टीमों के बीच हुआ मैच
ड्रा पर हुआ खत्म
यूपीपीसीएल व जिओ टॉवर के बीच मैच मे दोनो रहे खुश
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओ ने कराया क्रिकेट मैच
फतेहपुर। एक तरफ गणतंत्र दिवस समारोह और एक तरफ युवाओं का क्रिकेट को लेकर प्रेम देखने को मिला से सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी युवाओं और हर वर्ग के लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाया उसके बाद देखने को मिला गांधी मैदान में क्रिकेट प्रेम युवाओं की दो टीमों ने एकल मैच का आयोजन किया जिसमें 2 टीमें आमने-सामने रही पहली टीम ने 12 ओवर में 99 रन बनाए जबकि दूसरी टीम भी 12 ओवर में 99 रन बनाया और मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया इस मौके पर आशीष दीक्षित,शिवम् पांडे,अंकितअवस्थी,अम्बुज,अंकित,वर्षित,तालीब,अनस, अतुल, मनोज,शनूज,सोनू आदि मौके पर मौजूद रहे ।