जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कायाकल्प एक्सटर्नल असिस्टमेंट किया गया आयोजन


 जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कायाकल्प एक्सटर्नल असिस्टमेंट किया गया आयोजन


फतेहपुर।राज्य स्तरीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प एक्सटर्नल असिस्टमेंट किया गया।

कस्बा जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कायाकल्प एक्सटर्नल असिस्टमेंट किया गया राज्य स्तरीय टीम द्वारा आज स्थित कायाकल्प एक्सटर्नल टीम के अधिकारी डॉ सरताज, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ हासमीनअहमद डॉ एतराम द्वारा कस्बा जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड, फार्मेसी, पैथोलॉजी,जेएसवाई वार्ड, जनरल वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी, बीएमडब्ल्यू सेट,हर्बल हर्बल गार्डन,पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। तथा इस दौरान कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट के दौरान परिसर की साफ-सफाई देखकर टीम द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना किया। सरकार द्वारा 2021-22 के कायाकल्प अभियान में जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो पिछले वर्ष 2019-20 में जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया था जिसको लेकर इस बार टीम स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा सभी मानकों पर खरा उतरने के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प करने में जुटी है। स्वच्छता अभियान से लगाकर वॉल पेंटिंग तथा वार्डो को स्वच्छता अभियान को जी जान से जुटे स्वास्थ्य कर्मी देखे जा रहे हैं। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी वर्मा ,डा.डी डी वर्मा ,डॉक्टर जगजीत सिंह, डॉ नेहा जैन ,डॉ श्याम सिंह ,सुनील कुमार, सरताज अली, जितेंद्र कुमार, निशा सचान , अनुराधा तिवारी,मोनिका उत्तम, प्रियंका राय ,आरती वर्मा, रंजन देवी ,रमादेवी ,भोला, अवधेश आज स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ