चुनावी पोस्टर दिखने पर किशनपुर चेयरमैन पर मुकदमा
फतेहपुर।नगर पंचायत किशनपुर के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर खागा विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा पार्टी से सम्भावित उम्मीदवार के तौर पर क्षेत्र में लगातार भ्रमण व नुक्कड सभाएं कर अपनी मजबूत जगह बनाई थी परंतु उनका टिकट कटने के बाद रविवार धाता थाना क्षेत्र के हरदंवा गांव में पूर्व में लगाया गया एक चुनावी पोस्टर मिलने पर दाता पुलिस ने किशनपुर चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है वही कुछ लोग इसे चुनावी रंजिश से भी इस मामले को जोड़ रहे हैं।