महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर समाचार पत्र विक्रेता संघ के द्वारा पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
संवाददाता बाँदा - जनपद में आज समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किए आगे प्रवक्ता ने बताया कि समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गांधीजी को 30 जनवरी 1948 को एक धर्मांध व्यक्ति ने महात्मा जी को गोली मार दी। आगे जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि उनके उपदेशों का हम सब क्रियात्मक रूप से पालन करें। देश- सेवा का व्रत लें। छुआछूत में विश्वास ना करें। ऊंच-नीच का भेद ना माने। सत्य का पालन करें। मन-कर्म वचन से किसी को दुख ना दें। उन्होंने आगे बताया बापू जी ने कहा था कि यदि मुझे पूछना हो, तो मेरे दिए हुए कामों को पूजो। उन पर अमल करो। आगे जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि उन्हें बापू या राष्ट्रपिता के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि उनके प्रयासों से ही भारत में स्वतंत्रता पाई। इस अवसर पर संरक्षक राजकुमार गुप्ता,जिला संगठन मंत्री अनिल राजपूत, रामकेश प्रजापति, रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।