क्रय केंद्रों में तौल न होने से हजारों कुंतल धान बारिश में भीगा
फतेहपुर।धान क्रय केंद्रों तौल ना होने की वजह से बारिश में भीगता धान जहां एक ओर सरकार किसानों के हित में काम कर रही है वही धान क्रय केंद्रों पर तौल ना होने की वजह से बारिश के कारण किसानों का धान भीग रहा है जिसके चलते सचिव व अन्य कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार से कोई भी सुध नहीं ली है। बताते चलें कि शहर फतेहपुर के कृषि उत्पादन मंडी समिति फतेहपुर जिसे एफसीआई गोदाम के नाम से जानते हैं वहां सैकड़ों किसानों का धान तौल न होने की वजह से जमीन मैं पड़ा है और बीते 3 दिनों से हो रही भयंकर बारिश के चलते किसानों का धान बारिश की वजह से सड़ रहा है और उस धान के चारों ओर पानी भरा हुआ है जब वहां पर उपस्थित किसानों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारा धन काफी समय से यहां लगा हुआ है कई बार हमने इस विषय पर जानकारी दी लेकिन कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव व अन्य कर्मचारियों ने इस बात पर किसी भी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया जहां एक और सरकार किसानों के हित में काम कर रही है लोगों को फ्री राशन दे रही है वही यह स्थितियां किसानों का दर्द बयां कर रही हैं।