एमेजॉन और फ्लिपकार्ट में लॉन्च हुई दर्पण : रॉयल लाला
फतेहपुर जिले के निवासी और अपनी कला के दम पर सैकड़ों लोगो के दिल में राज करने वाले प्रियांशु श्रीवास्तव जिन्हे रॉयल लाला नाम से भी जाना जाता है उनकी बुक "समाज देखे : दर्पण" भारत से सभी शॉपिंग साइट में लॉन्च हुई आपको बता दे कि भारत में सर्वाधिक प्रचलित शॉपिंग साइट एमेजॉन और फ्लिपकार्ट में भी दर्पण को लॉन्च किया गया है। पुस्तक लॉन्च होने के बाद रॉयल लाला के चाहने वालों में एक खुशी की लहर दौड़ उठी और पुस्तक आते ही कुछ साइट में आउट ऑफ स्टॉक भी हो गई। "समाज देखे: दर्पण" में लाला जी की सभी कृतियों का संग्रह किया गया है चाहे वो कविता हो या कोई कहानी। हिंदी भाषा में छपी यह 90 पन्नो की पुस्तक कहानी, कविता और गीत में बहुत कुछ कहती है। रॉयल लाला ने बताया कि यह पुस्तक मेरी अब तक की कृतियों का संग्रह है जो की वास्तविक और काल्पनिक दोनों में है,इस पुस्तक को पढ़ने में आप कहीं भी अपने आप को उदास नहीं महसूस करेंगे इसके हर एक प्रकरण में नए तथ्य एवम विचार को संजोया गया है। पुस्तक में लिखें गए सभी प्रकरण किसी धर्म, जाति, वंश और संप्रदाय आदि का ना तो प्रचार प्रसार करता है ना ही ठेस पहुंचाता है। आप सभी लोग कृतियों को सकारात्मक दृष्टि से देखे, शॉपिंग साइट से खरीदे और अपना फीडबैक दे। पुस्तक के साथ अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपलोड करे और मुझे tag करे। साथ ही प्रियांशु श्रीवास्तव ने अपने चाहने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां तक आना एक सपना सा लगता था जो अब साकार हो रहा है आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ मेरे चाहने वालों की वजह से ही हूं अगर वो नहीं तो मेरा कोई वजूद नहीं। आज तक आप सभी लोगो ने मुझ पर प्यार बरसाया है और आगे भी बरसते रहिए।
इससे पहले भी लाला जी ने कई प्रकाशनों की कई पुस्तकों में अपना लेख दे चुके और सभी प्रकाशनों की पुस्तक भी शॉपिंग साइट में उपलब्ध है।