दबंगों से परेशान होकर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार दबंग करना चाहते हैं मकान पर जबरन कब्जा
संवाददाता बाँदा - आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू थाना अंतर्गत पतवन गांव के टोलीहार मजरा का है जहां पर इन्दल पुत्र रामसजीवन के द्वारा आरोप लगाया गया कि वह अपने मकान में ही बोर (ट्यूबवेल) बनाये है।पीड़ित के मकान के अन्दर ही बोर है, उसी से पीड़ित सिंचाई करता है।पीड़ित के भाई रामशरन ने उक्त लोगो को अपना हिस्सा नीरज पुत्र सूर्यपाल व पूनम पत्नी नीरज व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सूर्य पाल व रीता पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी पराग डेरा मजरा मझीवा, तहसील-बबेरू, जिला-बाँदा को विक्रय कर दिया है। किन्तु उपरोक्त लोग बहुत दबंग व जबरदस्त आदमी हैं लड़का पीड़ित के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र दे कर के दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व अपने परिवार व उसकी रक्षा की मांग की है दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की फरियाद लगाई है