ओती कम्पोजिट में छापा ,18 ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही
फतेहपुर।जिला खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने रविवार को ओती कंपोजिट खंड में छापामारी कर खनन की स्थिति देखी ,यहां कमियां तो नहीं मिली, लेकिन खनिज अधिकारी ने खदान फर्म साधना स्टील के प्रोपराइटर मदन गुप्ता को पट्टा क्षेत्र के अंदर ही खनन करने की हिदायत दी, इसके बाद उन्होंने सड़क में खड़े होकर वाहन चेक किए ,इस दौरान उन्होंने 18 ट्रकों का चालान करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया।दोपहर में खनन अधिकारी की गाड़ी निकली तो मौरंग खनन से जुड़े व्यवसाइयों के पास सूचना पहुंच गई यह बात अलग है कि खनिज अधिकारी सूचना लीक होने से अनभिज्ञ थे, वह ओती खदान पहुंचे तो खनन बंद मिला और सब कुछ ठीक मिला ,इसके बाद वाहन चेकिग शुरू की जिसमे बहुआ रोड़ स्त्तिथ ढाबे में 11 गाड़ियों समेत 13 ओवरलोड वाहन मिले जिनपर कार्रवाई हुई , इसके बाद देर रात पुनः खनिज अधिकारी जिन्दपुर स्तिथ टोलप्लाज़ा के पास स्त्तिथ एक ढाबे पर पहुंच कर ओवरलोड मिले पांच ट्रको पर कार्यवाही की ।उधर ओवरलोडिग की जांच शुरू हुई तो बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक लिक मार्गों में खड़े हो गए, जैसे ही खनिज अधिकारी की गाड़ी मुख्यालय लौटी यह वाहन फिर गंतव्य के लिए रवाना हो गए।