5 दिन की पैदल यात्रा के बाद बाराबंकी पहुंचेगी कावड़ यात्रा

 5 दिन की पैदल यात्रा के बाद बाराबंकी पहुंचेगी कावड़ यात्रा



गाजे-बाजे पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई कावड़ यात्रा


बिंदकी फतेहपुर।महाशिवरात्रि का त्यौहार आने वाला है जिसके चलते कावड़ यात्रा भी लगातार निकलने लगी है क्षेत्र के कई गांव से कावड़ यात्रा धूमधाम से निकली यह कावड़ यात्रा फिरोजपुर गांव से 5 दिन पैदल चलने के बाद बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां पर शिव के भक्त गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे और पैदल फिर वापस अपने घर लौटेंगे।

महाशिवरात्रि के कुछ दिन ही बचे हैं शिव के भक्तों में उत्साह का माहौल अभी से दिखाई दे रहा है इसी के चलते गुरुवार को क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला सुबह से ही गाजे-बाजे के साथ कावड़ तैयार होने लगे थे मंदिरों में पूजा अर्चना की महिलाओं पुरुषों तथा युवाओं में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था लगभग एक सैकड़ा कमर तैयार की गई जिसमें तमाम युवा मौजूद थे यह कावड़ यात्रा फिरोजपुर गांव से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई इसके बाद पैदल यात्रा करते हुए मां चंदिकन देवी उन्नाव के गंगा घाट में पहुंची और वहां से गंगा का जल लिया इसके बाद पैदल यात्रा प्रारंभ हो गई शिव भक्तों ने बताया कि यह पैदल यात्रा बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर धाम में 28 फरवरी को पहुंचेगी जहां पर जलाभिषेक किया जाएगा बताते चले कि 1 मार्च को महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि को लेकर शिव के भक्तों में उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है इस मौके पर फूल सिंह विकास नवनीत जयकरण सुरेश गुलाब बाबा कुलदीप रूपलाल राहुल गिरजेश द्वारिका जयकरण प्रदीप जय श्री राम जी सुनील तथा गेंदा कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र