सूदखोर ने पीड़ित महिला से की धोखाधड़ी पीड़िता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
बांदा संवाददाता।पीड़ित महिला सुनीता सिंह पत्नी स्व0 मान सिंह नि0 ग्राम महोखर, थाना कोतवाली देहात (जमालपुर) जिला बांदा की निवासिनी है। पीड़िता का रिहायशी पुश्तैनी मकान ग्राम महोखर में स्थित है जिसकी चौहद्दी इस प्रकार से है पूरब से पश्चिम 50 फुट व चौड़ाई
उत्तर से दक्षिण 25 फुट कुल क्षेत्रफल 1250 वर्गफुट यानी 116.17 वर्गमीटर है। इस मकान का इकरारनामा विमल सिंह पुत्र रामखिलावन सिंह निवासी ग्राम महोखर जिला बांदा के पक्ष मे पीड़िता व उसके पुत्र शिवप्रताप सिंह ने दिनांक 18.6.
2018 को लिखा था, उक्त मकान के मालिक पीड़िता के अलावा शिवप्रताप सिंह व कुमारी शिल्पा है। बाद मे विमल सिंह ने दिनांक 19.7.2019 को पीड़िता व उसकी लड़की से उपरोक्त रकम के प्रतिफल मे लिखा लिया है, लेकिन मेरे लड़के ने कोई विक्रय पत्र अपने हिस्से का नहीं किया है
लेकिन विमल सिंह ने जोर जबरजस्ती के बल पर लड़की की गैर मौजूदगी में उसके हिस्से मे भी कब्जा कर लिया है और जान से मारने की धमकी दे रहा । इकरारनामा की बड़ी धनराशि में से 60,000 रूपये मुझ पीड़िता को नहीं दिये गये है पेसे मांगने पर मुझको को जान से मारने की धमकी देता है।
पीड़िता का रखा सामान भी नहीं दे रहा है। मेरे द्वारा बेचे गये घर में मेरा सामान अलमारी 5000 रूपये नकद, चांदी की
पायल बक्सा,रंगीन टी0वी0, रजाई गद्दे,कालीन,गैसचूल्हा गृहस्थी का सारा सामान तथा बैंक की पासबुक आज भी रखा
है जिसे वह नहीं दे रहा है मांगने पर जान से मार डालने की धमकी देता है।