अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की मूर्ति को किया खंडित
पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुंचा शुरू किया मामले की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।अराजक तत्वों ने रात को मां दुर्गा की मूर्ति को मामूली रूप से खंडित कर दिया अगले दिन सुबह मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की वहीं कई ग्रामीणों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में निम्बिहा देवी माता देवी का मंदिर है। सोमवार की रात को किसी अराजक तत्व द्वारा मंदिर में ताला बंद होने के बावजूद डंडे से मां दुर्गा की प्रतिमा को दो स्थानों पर मामूली रूप से खंडित कर दिया गया मंगलवार की सुबह मामले की जानकारी हुई तो देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव तथा सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वही मामले की जानकारी प्रशासन को हुई तो मौके पर नायब तहसीलदार धीरेंद्र पाल सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल की गई जिसमें पाया गया कि ताला बंद मंदिर के गेट के अंदर टाटा डालकर किसी अराजक तत्वों द्वारा विवाद फैलाने की दृश्यम से मां देवी की प्रतिमा को मामूली रूप से खंडित किया गया पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है वह मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है बताया जाता है कि मंदिर के पास कोई मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति अक्सर सोता भी है यह भी कयास लगाया जा रहा है कि उसी व्यक्ति द्वारा डंडा से मूर्ति तो नहीं खंडित की गई पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि मामूली रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हुई है जिसको जल्द ही बनवाने का काम किया जाएगा वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं पूरे मामले की जानकारी होने पर बजरंग दल के हर्षित द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।