अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटा, तीन श्रद्धालु घायल
फतेहपुर
। उन्नाव जनपद के अन्तर्गत बक्सर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से तीन श्रद्धालु घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरवाखेड़ा गांव निवासी राजकुमार का 18 वर्षीय पुत्र सुनील, जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी स्व0 ओमप्रकाश की 35 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी व कानपुर नगर के थाना घाटमपुर गांव बिहुपुर निवासी राजबहादुर की 20 वर्षीय पुत्री पूनम सहित आधा दर्जन सहित ई-रिक्शा में सवार होकर उन्नाव जनपद के अन्तर्गत स्थित चन्द्रिका मंदिर दर्शन के लिये जा रहे थे। वाहन जैसे ही बक्सर मोड़ पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सुनील, सावित्री देवी व पूनम घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रेन से कटे अज्ञात की शिनाख्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दो दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आये 35 वर्षीय अज्ञात युवक कि शिनाख्त आज दोपहर सदर अस्पताल के मच्र्युरी हाउस में मृतक का भाई विजय पटेल ने बताया कि उसका भाई सुनील पटेल पुत्र शंभूनाथ निवासी गढ़ही थाना राझी जनपद जबलपुर का रहने वाला था और 3 दिन पूर्व वह लापता हो गया था। जीआरपी की सूचना पर वह शव की शिनाख्त करने आया था उसने बताया कि भाई पिछले तीन दिनों से घर से निकला था।