मतदाता जागरूकता अभियान हेतु महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पहले मतदान फिर जलपान
खागा (फतेहपुर)। मतदाता जन जागरूकता हेतु महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन पंडित सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में हुआ l
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शैलेश पाण्डेय द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने
मातृ शक्ति से आह्वान किया कि सशक्त लोकतंत्र निर्माण हेतु आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में स्वयं वोट डालने के साथ ही हम उम्र साथियों को अधिकाधिक संख्या में प्रेरित करके उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। केंद्रीय अध्यक्ष ने अपनी अपील में कहा कि ईमानदार नेता के चुनाव में मामूली चूक हमारे समाज के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है। पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने में महिलाओं से विशेष रूप से आह्वान किया गया।