नहर में खान्दी कट जाने से सैकड़ों बीघे फसल हुई बर्बाद
ग्रामीणों के सूचना देने के उपरान्त भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार
नहर का पानी रोकने को दर दर भटक रहे अन्नदाता
फतेहपुर। ग्राम हरवंशपुर वि.ख. तेलियानी में राम गंगा नहर जो कि कुंवरपुर होते हुए हरवंशपुर व भगवंत पुर गांव के बीच में उक्त नहर कट गई है, जिससे हरवंश पुर गांव के साथ साथ अगल बगल के कई गांवों में पानी जा पहुंचा है। जिससे सैकड़ो बीघे फसल जलमग्न हो गई है और सड रही है इस समय गेंहू, चना, लाही की फसल फूल पर है और फल भी लगने लगें है ऐसे में पानी भर जाने से सारी फसल बर्बाद हो रही है हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों ने लेखपाल व जे ई को तुरन्त ही दे दी थी लेकिन अभी तक कोई भी नहर के पानी को बन्द करवाने नहीं आया है जिससे अन्नदाताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आला अधिकारियों की बेरुखी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सोते हुए जल्द से जल्द नहर के पानी को रुकवाने व नुकसान की भरपाई के लिए लिखित पत्र दिया है जिसमें मुख्य रुप से अवधेश पटेल, मोनू सिंह चौहान, रामबहादुर, उमाकांत तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।