महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन
फतेहपुर।महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालागंज की ओर से एक आध्यात्मिक कार्यक्रम शिव समारोह शहर के हरिहरगंज पुल के नीचे एक होटल में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में ज्योति स्वरूप शिव परमात्मा का ज्योति जलाकर आवाहन किया गया परमात्मा शिव के वास्तविक स्वरूप एवं शिवरात्रि के आध्यात्मिक रात को स्पष्ट करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने बताया कि वर्तमान समय कलयुग की ओर अंधेरी रात का समय चल रहा है जिसमें सभी मनुष्य आत्माएं काम क्रोध लोभ मोह अहंकार के काले बादलों में विषय विकार में के अंदर तक आ चुकी है परंतु जैसी सूर्य निकलते हैं धीरे-धीरे अंधकार समाप्त हो जाता है और पुनः सवेरा आता है उसी प्रकार परमात्मा शिव का भी इसी कल योगी काली रात में होना है शिवरात्रि एक दिन की ही नहीं इस समय शिव की रात ही चल रही है वह शिव भगवान जिसके ज्योति स्वरूप को सभी धर्म वाले ज्योतिष लिंग पॉइंट ऑफ लाइट प्रकाश पुंज नूर ए खुदा बिंदु रूप को ही मानते हैं द्वादशा ज्योतिर्लिंग भी इसी का ही यादगार है वह ज्योति शुरू शिव परमात्मा जो आकार एवं निराकार है इस काली कल योगी रात में मनुष्य तन प्रजापति ब्रह्मा का आधार लेकर परमात्मा प्रवेश करके हम सबको आध्यात्मिक ज्ञान एवं सहज राजयोग के माध्यम से अज्ञान अंधेरे का विनाश करना सिखाता है स्वयं को आत्मा निश्चय करके देख के मान से परे होकर परमात्मा शिव की याद से पावन बनाना सिखा रहा है जिससे आत्मा रूपी बैटरी चार्ज हो जाती है जिससे हम सभी अंधकार से कलयुग ईप्रभात की ओर अग्रसर होंगे कार्यक्रम में धीरे-धीरे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया बीके संगीता बहन ममता प्रीति विमला बहन ने भी अपने-अपने वक्त आप सभी के बीच रखें दिनेश भाई शुक्ला चंद्रपाल ने सेवा का कार्यभार संभाला।