सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत
फतेहपुर
। मलवा थाने के अन्तर्गत एनएच-2 में मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से राइसमील में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के ग्राम सावता थाना काजीटोला निवासी अर्जुन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र महेन्द्र सिंह जो मलवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राइसमील पर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था और 6 सालों से मलवा कस्बा में ही किराये का माकान लिये था। मंगलवार की रात लगभग 8 बजे साइकिल से राइसमील जा रहा था जैसे ही वह सड़क पार करने लगा उसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन उसे रौदता हुआ निकल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।