ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

 ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल



फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवां गांव के पास गुुरुवार रात बाइक सवार मौसेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा घायल हुआ। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव निवासी कमलेश कुमार विश्वकर्मा (28) और भाई दीपक विश्वकर्मा (26) निवासी कुरुस्ती कलां थाना मलवां मौसरे भाई थे। कमलेश की अपनी सास सावित्री देवी की रात को मौत हो गई ‌थी। मौसेरे भाई बाइक से ससुराल खेसहन थाना गाजीपुर जा रहे थे। गाजीपुर थाने के करसंवा गांव मीरपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग ‌निकला। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों के जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई दीपक को भर्ती किया। पुलिस को हादसास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है। हादसे में कमलेश की मौत की खबर से पत्नी रूबी उर्फ संगीता और मां शांति देवी बदहवास हो गई। एक तरफ परिवार और रिश्तेदार सावित्री देवी की मौत के शोक में थे। उस पर हादसे ने सबको हिला दिया। पिता अवध बिहारी ने बताया कि बेटे कमलेश की शादी दो साल पहले हुई थी। पुत्र की एक साल की बेटी अंशी है। थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवां गांव के पास गुुरुवार रात बाइक सवार मौसेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा घायल हुआ। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव निवासी कमलेश कुमार विश्वकर्मा (28) और भाई दीपक विश्वकर्मा (26) निवासी कुरुस्ती कलां थाना मलवां मौसरे भाई थे। कमलेश की अपनी सास सावित्री देवी की रात को मौत हो गई ‌थी। मौसेरे भाई बाइक से ससुराल खेसहन थाना गाजीपुर जा रहे थे। गाजीपुर थाने के करसंवा गांव मीरपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग ‌निकला। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों के जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई दीपक को भर्ती किया। पुलिस को हादसास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है। हादसे में कमलेश की मौत की खबर से पत्नी रूबी उर्फ संगीता और मां शांति देवी बदहवास हो गई। एक तरफ परिवार और रिश्तेदार सावित्री देवी की मौत के शोक में थे। उस पर हादसे ने सबको हिला दिया। पिता अवध बिहारी ने बताया कि बेटे कमलेश की शादी दो साल पहले हुई थी। पुत्र की एक साल की बेटी अंशी है। थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र