10 मार्च को मतगणना हेतु मण्डी समिति तिन्दवारी रोड पर यातायात व्यवस्था

 10 मार्च को मतगणना हेतु मण्डी समिति तिन्दवारी रोड पर यातायात व्यवस्था



बाँदा संवाददाता।कालुकुआं चौराहा से कोई भी वाहन मण्डी की तरफ नही जायेगें। छोटा बाईपास की तरफ से कोई भी वाहन मण्डी की तरफ नही आयेगा।चिल्ला चौराहा से कालुकुआं की ओर कोई भी वाहन नही जायेगा।तिन्दवारी बाईपास से कोई भी वाहन मण्डी की तरफ नही आयेगें, उनको मवई बाईपास की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।बिसण्डा तथा बबेरू की ओर से शहर में आने वाले चार पहिया वाहन कालुकुआं चौराहा न जाकर आर0टी0ओ0 तिराहा से तिन्दवारी बाईपास होते हुये मवई बाईपास से महाराणा प्रताप चौराहा होकर शहर जायेगें ।

अतर्रा, नरैनी, गिरवां की तरफ से आने वाले वाहन बाबूलाल चौराहा होकर रेलवे स्टेशन होते हुये चिल्ला चौराहा की ओर जायेंगे, कालुकुआं की ओर कोई भी वाहन नही जायेगा । तिन्दवारी बाईपास से बाबूलाल चौराहे तक सड़क के किनारे कोई भी वाहन खड़ा नही रहेगा। दिनांक 10 मार्च को तिन्दवारी रोड पर छोटा बाईपास से कालुकुआं चौराहे तक सभी दुकाने बन्द रहेगी।तिन्दवारी बाईपास से कालुकुआं चौराहे पर कोई भी ई-रिक्शा आटो, टेम्पो नही चलेगी।

टिप्पणियाँ