जिला चिकित्सालय बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया प्रारम्भ

 जिला चिकित्सालय बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया प्रारम्भ 



बांदा संवाददाता। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया। जिलाधिकारी बांदा  अनुराग पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय, बांदा में बने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की गयी कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें। इस दौरान मौके पर उपस्थित डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कोरबेवैक्स वैक्सीन से किया जायेगा। जिसकी द्वितीय डोज 28 दिन बाद दी जानी है। राज्य स्तर से जनपद बांदा के लिये 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का लक्ष्य 76223 निर्धारित किया गया है। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में हुआ हो अर्थात जो बच्चें 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों उनका कोविड वैक्सीन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ