भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट ने 12 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास को बनवाने की किया मांग

 भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट ने 12 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास को बनवाने की किया मांग



आरोप लगाया कि तमाम धान क्रय केंद्रों में फर्जी खतौनी लगाकर की गई धान खरीद


सोचनीय विषय डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अधूरा पड़ा बाईपास कर रहा है चैलेंज


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की बैठक हुई जिसमें 12 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास को बनवाने की मांग की गई कहा गया कि लगातार यह मांग उठाई जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन अब तक यह मांग नहीं पूरी कर पाया इसके अलावा बैठक में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के तमाम धान के केंद्रों में फर्जी खतौनी लगाकर धान खरीदा गया है इसकी जांच होनी चाहिए।सोमवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की एक बैठक हुई जिसको संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि पिछले 12 वर्ष से बिंदकी बाईपास अधूरा पड़ा है महज 70 मीटर की लंबाई में बाईपास बनना शेष रह गया है लगातार शासन प्रशासन से मांग की जा रही है लेकिन अभी तक बाईपास पूरा नहीं हुआ बाईपास ना बन पाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है नगर के अंदर जाम लगता है यहां तक कि कभी-कभी लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं इतना ही नहीं बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि नगर क्षेत्र के तमाम धान क्रय केंद्रों में फर्जी खतौनी लगाकर लगभग ₹1000000 से अधिक के धान की खरीद की गई है ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए बैठक में पिंकी का रोडवेज बस स्टॉप के जीर्णोद्धार की मांग की गई बैठक में यूनियन के तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल के अलावा अनिल सिंह राहुल उमराव ममता गुप्ता परशुराम बंकिमचंद्र इंद्रपाल सावित्री देवी मैया लाल पवन सिंह दिनेश शुक्ला मणिलाल गजराज आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र