अलग-अलग थाना पुलिस ने 18 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अलग-अलग थाना पुलिस ने 18 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, कल्यानपुर दो, बकेवर एक, जॉफरगंज चार, ललौली दो, गाजीपुर दो, हथगांव चार तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार की शाम गस्त के दौरान पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार धाना थाने मे तैनात उप निरीक्षक राहुल कुमार पाण्डये आने वाले होली के पर्व पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े अभियुक्त इग्लेश कुमार पुर बीरन निवासी ग्राम थोंन पंइसा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।


पुरानी रंजिश में पिता पुत्रों को किया लहूलुहान


फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सरकण्डी मजरे जद्दू बगहा पासिनडेरा रविवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर पिता समेत दो पुत्रों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सरकण्डी मजरे जद्दू बगहा पासिनडेरा गांव निवासी पंचा प्रसाद पासवान 65 व उसके दो पुत्र फूलचन्द्र एवं रामभजन को गांव के ही रमेश पुत्र बुद्दा, राकेश पुत्र रमेश, सुरेन्द्र, रामबाबू ने पुरानी रंजिश को लेकर बहाने से बुलाकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। परिवार के अन्य सदस्यों ने घायलों को थाने ले गये जहॉ पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा जहॉ इलाज के दौरान फूलचन्द्र ने बताया कि रमेश की एक पुत्री जो बीमार रहती है, उसके लिये वह हमारे व हमारे परिवार पर आरोप लगा रहा है कि तुम लोगों ने मेरी लड़की के ऊपर तंत्र मंत्र कराया है जिससे वह ठीक नही हो रही है। उधर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


युवक ने किया जान देने का प्रयास


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 26 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार गंगा नगर कॉलोनी निवासी बीरेन्द्र जोशी का पुत्र बबलू जोशी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।


मार्ग दुर्घटना में पिता पुत्री घायल


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बापुर एनएच-2 में रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मीसा गांव निवासी स्व0 रघुवीर 50 वर्षीय पुत्र भोला अपनी 18 वर्षीय पुत्री सुमन उर्फ गौरी को बाइक में बैठाकर शहर दवा लेने आया था, वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग थाने के आम्बापुर के समीप एनएच-2 में पहुंचे तभी पीछे आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पिता पुत्री घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ