विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सकुशल मिटाने के लिए डीएम व एसपी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सकुशल मिटाने के लिए डीएम व एसपी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक



फतेहपुर।विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे  व पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों/ प्रात्यशियो के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के मतगणना कराये जाने की  प्राक्रिया  को बिंदुवार राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को  बताया। कृषि उत्पादन मंडी समिति मतगणना स्थल  सी0सी0टी0वी0 कैमरों से युक्त है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने लिए सुरक्षा बल पर्याप्त हैं। सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बैरिकेडिंग करायी जा रही हैं, सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक आर0ओ0 के पास 03-03 वीडियो ग्राफर भी उपलब्ध कराएं गये है, जो प्रत्येक समय कड़ी निगरानी में सहायक होंगे । उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई है उन बिंदुओं को अपने कार्यकर्ताओं को बता दे ताकि भ्रम की स्थित न रहे ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैध परिचय पत्र  से ही मतगणना स्थल में प्रवेश होगा। मतगणना स्थल पर पान, बीड़ी मसाला, मोबाइल, या कोई अन्य गैजेट्स, पानी बोतल पूर्णतः वर्जित रहेगा। कोई भी एजेंट केवल पेन व नोटबुक ही लेकर जाय। स्ट्रॉग रूम  प्रातः 6:30 पर रिटरिंग ऑफिसर की उपस्थिति में खुलेगा उस समय प्रत्याशी  अपना अपना एजेंट उपस्थित रहने हेतु निर्देशित कर दे। मतगणना स्थल को अभेद्य किले के रूप में तैयार किया जा रहा है। अपने वाहन  को निर्धारित पार्किग स्थल में खड़ा करे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना 10 मार्च, 2022 को प्रातः 08 बजे से कृषि उत्पादन मंडी समिति, बाँदा-सागर रोड, फतेहपुर में समस्त विधानसभाओ की गणना प्रारंभ की जायेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आई0एस0 सुश्री निधि बंसल, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, समस्त रिटरिंग ऑफिसर, राजनैतिक दलों में श्रीमती कृष्णा पासवान,  रामप्रताप सिंह गौतम भाजपा, श्री सुरिजपाल उपाध्यक्ष, रामतीर्थ परमहंस सपा, देवेंद्र गौतम, अभिषेक प्रताप सिंह, दशरथ लाल, पीके गौतम बसपा, राजीव लोचन निषाद आदि राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ