अपराधी प्रवृत्ति के 36 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 36 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 151 के तहत तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी छः, हुसैनगंज दो, मलवा एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, कल्यानपुर छः, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, खखरेरू एक, सु0 घोष एक, जाफरगंज तीन, ललौली एक, गाजीपुर एक, चॉदपुर एक, थरियांव चार, हथगांव दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


नलकूप में सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या


खागा (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हरदो बड़े भीट बाबा मंदिर के पास रास्ते पर बीती रात ट्यूवेल की रखवाली करने वाले बृद्ध किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जंगल में हत्या कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका के पुत्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच में जुट गयी। खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव निवासी रामफल सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र गंगा बिशुन सिंह की मंगलवार की रात में हरदो बड़े भीट बाबा मंदिर के पास ट्यूवेल की रखवाली करते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि खागा के लल्लन महराज के ट्यूवेल में रहकर उन्ही के अधिया बटाई की खेती लेकर  लगभग 20 वर्षों से खेती कर रहे थे। और इनके तीन पुत्र अखलेश,महेश व ननकू है। दिनांक 22 मार्च दिन मंगलवार की रात में खाना देकर चले गए।सुबह मौत की खबर सुनते ही वहां देखा कि मृत अवस्था में पड़े हुए थे।तभी पुलिस को सूचित किया। और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से अधिया बटाई की खेती लेकर उन्ही के ट्यूवेल में परमानेंट रहने के कारण नशे बाज किस्म के लोग भी रात में आते जाते थे। और नशे बाजी को लेकर किसी नशेड़ी से खटपट होने के कारण उसने विरोध मानकर धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया है।वही परिजनों ने बताया कि ट्यूवेल में परमानेंट रहते थे।खाना पानी अधिकांश ट्यूवेल में ही पहुंचा दिया था। कभी कभार घर भी खाना खाने आते थे।घटना की जानकारी सुबह 4 बजे हुई थी।तभी पुलिस को सूचित कर दिया गया था। वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया और इन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुल्हाड़ी बेट टूटा हुआ मिला है।जिसकी घटना की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत की जाऐगी।


फॉसी लगा सहायक अध्यापक ने दी जान


फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम हैदरमऊ में मानसिक तनाव के चलते 60 वर्षीय सहायक अध्यापक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वही मृतक के बैग से मिले सुसाइटनोट में तीन अध्यापकों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार थाने के हैदरमऊ गांव निवासी स्व0 सिद्धगोपाल सिंह का पुत्र दिलीप सिंह जो खालसा इण्टर कॉलेज लखनऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बताते है कि छुट्टी में घर आने के बाद मंगलवार की शाम मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजा ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक बैग बरामद किया है जिसमे मृतक द्वारा सुसाइटनोट में तीन अध्यापकों के नाम दर्शाया है जिसमें सहायक अध्यापक अजय कुमार, सहायक अध्यापक आलोक मिश्र व सहायक अध्यापक भूपेन्द्र यादव द्वारा उन पर कमेन्ट कर उनकी हसी उड़ाते थे जिसके चलते उनके चाचा काफी पीड़ित थे और आत्मग्लानी के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।


अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, वृद्ध की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरे कुरूस्तीकला में बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में जा गिरा जिसमें 52 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दौलतपुर मजरे कुरूस्तीकला निवासी स्व0 उदयपाल का पुत्र राजेन्द्र सिंह आज दिन में लगभग 10 बजे ट्रैक्टर लेकर नहर किनारे से आ रहे थे तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में गिर गया जिसके फलस्वरूप ट्रैक्टर के नीचे दबकर राजेन्द्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता देवी, 24 वर्षीय पुत्री नेहा, 22 वर्षीय पारूल, 19 वर्षीय आरती, रवि 17 वर्ष व रावेन्द्र 18 वर्ष छोड़ गया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


ट्रेलर ने साइकिल सवार युवती को रौंदा, मौत


फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानपुर मोड़ के समीप एनएच-2 में साइकिल से घर जा रही 19 वर्षीय युवती को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हनुमानपुर गांव निवासी स्व0 विजय पाल की पुत्री उर्मिला देवी आज सुबह साइकिल से भरतपुर गांव सहेली से मिलने गई थी वापस लौटते समय जब वह हनुमान मोड़ के समीप एनएच-2 में पहुंची उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया जिससे युवती की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनाकर भाग रहे चालक को पुलिस ने चालक सहित हिरासत में ले लिया है।


सर्पदंश से युवक की मौत


फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में खेत में काम कर रहे एक लगभग 30 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे परिजन झाडफूंक कराने के बाद अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हरदासपुर गांव निवासी फूलसिंह का पुत्र अरविन्द कुमार मंगलवार की शाम खेत में काम कर रहा था उसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे झाडफॅूक के लिये ले गये हालत नही ठीक होने पर उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। वही सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरपुर के समीप तीन दिन पूर्व बाइक की चपेट में आ जाने से 78 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव निवासी स्व0 दुम्मा का पुत्र महावीर विगत 20 तारीख को अपने रिश्तेदारी वापस किसी वाहन द्वारा आया और थरियाव थाने के कोडरपुर के समीप पैदल जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वही गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


महिला समेत दो लोगों ने किया जान देने का प्रयास


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत महिला समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव निवासी लक्ष्मीनारायन की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया। इसी प्रकार हथगांव थाना क्षेत्र के सिठौरा गांव निवासी अशोक कुमार का 32 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र सिंह मानसिक तनाव के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों की हालत में सुधार बताया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र