सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने किया जरूरतमंद मरीज के लिये रक्तदान

 सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने किया जरूरतमंद मरीज के लिये रक्तदान



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव सदस्य ने महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई जानकारी के अनुसार थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम भेहुली निवासी हसन अहमद की पत्नी जुलेखा पिछले काफी समय से बीमार थी जो शिवा अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है  मरीज जुलेखा के बच्चेदानी में गांठ जिसकी वजह से मरीज को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को ब्लड की कमी बताई और तुरंत ए पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की अवश्यकता बताई अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन किसी का ए पॉजिटिव नही था जिससे मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे तभी श्याम नर्सिंग होम व ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव जी  की  कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और मरीज की समस्या बताई  सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते सत्य प्रकाश सिंह जो कि शादीपुर गैस गोदाम रोड फतेहपुर निवासी है वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गये और शाम साढ़े छह बजे श्याम नर्सिंग होम व ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया।  जिससे मरीज के अटेंडर हसन अहमद को ए  पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध हो सका टीम के सेवा भाव को  देखते हुए मरीज के अटेंडर हसन अहमद जी ने भी रक्तदान कर अपना डोनर कार्ड सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को दिया जिससे टीम किसी और जरूरतमंद मरीज की मदद कर सके। टीम से  गुरमीत सिंह , ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून ,कंचन , चन्द्रबाला उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र