मायावती बोलीं- मुसलमानों का सपा को वोट करना भारी भूल, भय व आतंक का माहौल बनाकर जीता गया चुनाव

 मायावती बोलीं- मुसलमानों का सपा को वोट करना भारी भूल, भय व आतंक का माहौल बनाकर जीता गया चुनाव



न्यूज। यूपी चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने संगठन में कई बड़े बदलाव किए। प्रदेश में तीन नए प्रभारी बनाए गए हैं। मंगलवार को मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मुसलमानों ने यूपी चुनाव में सपा को वोट कर भारी भूल की जिससे भाजपाउन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहाँ हराना संभव। को जीत मिली।यूपी चुनाव में बसपा को प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र