ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा सहित हजारों रुपए की कीमत का सामान चोरी
पुलिस को दी गई सूचना शुरू हुई जांच पड़ताल
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।रात को अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर के लगे बिजली के तार को हटा दिया और रास्ते से ट्रांसफार्मर नीचे उतार कर उसके अंदर से कीमती तांबा का तार हुआ तेल चोरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव निवासी शब्बीर का निजी नलकूप गांव के समीप है निजी नलकूप में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर में लगे बिजली के तार को काट दिया और ट्रांसफार्मर को रस्सी के सहारे नीचे जमीन में उतार दिया चोरों ने ट्रांसफार्मर को खोलकर उसका कीमती तांबे का तार तथा आयल निकाल लिया केवल ट्रांसफार्मर का डिब्बे का खोल छोड़कर निकल गए बुधवार की सुबह नलकूप मालिक सब्बीर मौके पर पहुंचा तो देखें कि ट्रांसफार्मर का तेल तथा तांबा चोरी हो चुका है उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।