पुलिया पर घटिया सामग्री का प्रयोग कर कराया जा रहा निर्माण कार्य
बांदा - खबर जनपद बांदा के कमासिन ब्लाक अंतर्गत कमासिन दादो राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य के साथ-साथ मुसीवां बीरा के पास बनी पुलिया काफी अरसे से ध्वसत पड़ी थी जिसका निर्माण नए सिरे से किया जा रहा है जिस पर घटिया से घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा एतराज करने पर भी ठेकेदार व फील्ड वर्करो द्वारा लोगों की बात को अनदेखा करके अपने मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं इसके बाद जब ग्रामीणों द्वारा हमारी टीम को निर्माण कार्य पर हो रही अनियमितता के संबंध में बताया तो हमारी टीम द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया तो देखा कि मुसीवां वीरा की पुलिया पर नए सीमेंटेड पाइप के साथ पुराने पाइपों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और ईट तृतीय श्रेणी व मोरम की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जिसके कारण सीमेंट के रेशियो का पता नहीं चल पा रहा क्योंकि डस्ट वैसे भी काली होती है वही ठेकेदार द्वारा रखे गए सुपरवाइजर द्वारा जानकारी करने पर बताया कि यहां पुलिया का एस्टीमेट नहीं है हमारा ठेकेदार पुलिया बनवाए दे रहा है तथा इसके अलावा कुछ भी बताने से इनकार किया।