जनपद में लगातार कमल खिलाने वाले दो विधायकों को योगी सरकार की मंत्री मंडल में मिल सकता है उपहार

 जनपद में लगातार कमल खिलाने वाले दो विधायकों को योगी सरकार की मंत्री मंडल में मिल सकता है उपहार



फतेहपुर। जनपद में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा के दो दिग्गज प्रत्याशियों को पराजय का सामना करना पड़ा हो लेकिन आयाह शाह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता ने लगातार दूसरी बार कमल खिलाकर अपनी विधानसभा में लोकप्रियता का परचम फहराने में कामयाबी हासिल की है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं सपा प्रत्याशी विशंभर प्रसाद निषाद को हराकर जीत हासिल करने एवं कमल खिलाने वाले विकास गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर कोई शंका नहीं जताई जा सकती है। इसी प्रकार खागा विधानसभा सुरक्षित सीट से लगातार कमल खिलाती चली आ रही कृष्णा पासवान को भी योगी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। सूबे के मुखिया इन दोनों विधानसभाओं में लगातार कमल खिलाने वाले विधायकों की कार्यशैली से बेहद खुश हैं और इस बात की पूरी तरह से आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों विधायकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में  तोहफा देने से पीछे नहीं हटेंगे। यह बात जनपद में जंगल की आग की तरह धीरे-धीरे फैल रही है और आम जनमानस भी इस बात को स्वीकार करने से इनकार नहीं कर रहा है।

टिप्पणियाँ