कोटेदार की मनमानी आई सामने पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

 कोटेदार की मनमानी आई सामने पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार



बाँदा संवाददाता।कोटेदार मनमानी करते हुए राशन कार्ड का यूनिट होने के बाद भी राशन नहीं दिया पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर लगाई न्याय की गुहार एवं जांच की मांग की 

 पूरा मामला बांदा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महोखर गाँव का है। जहाँ   पीड़ित व्यक्ति देवेंद्र ने बताया कि  गांव के कोटेदार  कुलदीप त्रिपाठी  के द्वारा हमारे नाम से राशन कार्ड एलार्ट किया गया है, हमने जितनी बार भी पूंछा तो कहा गया कि ऊपर अधिकारी साइन नहीं कर रहे है पूरे लाकडाउन जब विषम परिस्थितियों थी तो भी हमें एक दाना राशन नहीं मिला आज जब मैं चुनाव से फुर्सत हुआ तो मैने आनलाइन कराया तो जानकारी पता चली कि कोटेदार ने हमारे नाम से राशन कार्ड एलार्ट किया है। जब मुझे पता चला तो मैने फैफे से बैठकर ही फोन किया।तब भी कोटेदार ने राशन कार्ड बना होने से इंकार कर दिया व कहा कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राशन कार्ड बनवा देंगे और कहा कि अगर राशन कार्ड बना होता तो आपको गल्ला मिलता होता। पीड़ित ने बताया कि रिकार्डडिंग भी मेरे पास मौजूद है।  कैफे वाले ने बताया कि यह राशन कार्ड चालू है और इसमें राशन उठाया जा रहा है।  जब मैने पता लगाया तो पता चला कि यह राशन कार्ड हमारी बुआ के नाम ऐलाट है। इसमें हमारी माता-पिता व भाई के आधार जुडे हैं बुआ पढी लिखी नहीं है अनपढ हैं उनका अंगूठा लगवा लिया जाता है

और उन्हें एक यूनिट राशन दे दिया जाता है बाकी तीनो यूनिट का राशन हडप कर लिया जाता है।पीड़ित व्यक्ति ने उक्त विषय की जांच करते हुए दो वर्ष से हमारे हिस्से का राशन खा रहे  कोटेदार लोगो पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें दण्डित कि मांग की है।

टिप्पणियाँ