कार्यवाही की तैयारी:रिटर्न में आय छिपाने वालों को आयकर विभाग भेज रहा नोटिस, कार्रवाई की है तैयारी

 कार्यवाही की तैयारी:रिटर्न में आय छिपाने वालों को आयकर विभाग भेज रहा नोटिस, कार्रवाई की है तैयारी



न्यूज़।आयकर विभाग ने रिटर्न में अपनी आय छिपाने वाले पांच सौ से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस जारी किया हैं। ऐसे नोटिस अभी और जारी होंगे। विभाग उन्हीं कारोबारियों को नोटिस जारी कर रहा है जिनके बारे में उसके पास पक्के सबूत हैं कि उनकी आय ज्यादा थी लेकिन, उन्होंने इसे अपने रिटर्न में नहीं दर्शाया। इसके अलावा जिन लोगों ने अपने रिटर्न नहीं फाइल किए हैं, उन्हें भी नोटिस दिया जा रहा है।वित्तीय वर्ष का अंत आते ही आयकर विभाग ने आय छिपाने वाले करदाताओं को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। ये ऐसे करदाता हैं जिन्होंने पिछले वर्षों के अपने रिटर्न में आय कम दिखाई लेकिन वास्तव में उनकी आय बहुत ज्यादा थी और उन्होंने वह आय आयकर विभाग से छिपाई थी। विभाग विभिन्न स्रोतों से लोगों की आय की जानकारी करता रहता है। इसके चलते उससे बड़े ट्रांजेक्शन या आय को छिपाना आसान नहीं होता। अब विभाग के पास उनकी इस छिपाई गई आय के पुख्ता सबूत हैं और इसके आधार पर ही उन्होंने नोटिस जारी की हैं। विभाग का मानना है कि इन लोगों ने अपनी आय को छिपाने का प्रयास किया है। इन सभी करदाताओं को आय को छिपाने के संबंध में जवाब आयकर विभाग को देना है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र