उचित दर विक्रेताओं को अक्टूबर माह से कमीशन न मिलने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बाँदा संवाददाता।जनपद के उचित दर विक्रेताओं को माह अक्टूबर, 2021 से अब तक कमीशन व भाड़े का भुगतान न होने के सविनय निवेदन करना है कि जनपद बांदा के समस्त उचित दर
विक्रेताओं द्वारा वितरण किये जा रहे खाद्यान (राज्य सरकार व प्रधानमंत्री -योजना के अर्न्तगत) का माह अक्टूबर, 2021 से अभी तक किसी भी प्रकार का कमीशन व भाड़ा प्राप्त नहीं हुआ है, जिस कारण विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो रही है। विक्रेताओं द्वारा माह जनवरी, 2021 में अपने उच्चाधिकारियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया था, जिस पर विभाग द्वारा जल्द से जल्द भुगतान की बात कही गयी थी व राज्य सरकार द्वारा भी अपने पत्रांक सं0-1154/170VII/खा0-1/एस0डी0एम0/2006-07 दिनांक- 02.12. 2021 में भी उचित दर विक्रेतओं को जल्द से जल्द भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया था। परन्तु अभी तक उचित दर विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का भुगतान प्राप्त नही हुआ, जिस कारण विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो रही है, अधिकांश विक्रेता कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिये मजबूर है। ऐसी स्थिति में जब विक्रेता कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा तो माह- मार्च 2022 के प्रथम चक्र का खाद्यान उठान करने में विक्रेता अपने आपको असमर्थ महसूस कर रहा है। जिसका असर वितरण कार्य में पड़ सकता है। उचित दर विक्रेताओं के द्वारा मांग की गई कि इस प्रकरण को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये त्वारित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे उचित दर
विक्रेताओं का भुगतान जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।