परमपिता परमेश्वर शिव जीवन के अंधेरा को दूर कर उजाला लाता:ब्रम्हाकुमारी सीता
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिंदकी फतेहपुर।महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी सीता ने कहा कि परमपिता परमेश्वर शिव जीवन के अधिकार को दूर करता है और उजाला लाता है जीवन को सफल करता है।
उन्होंने नगर के ललौली रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आगे कहा कि शिव तो भगवान शंकर से भी बड़े हैं भगवान शंकर ने भी शिव की पूजा आराधना किया था उन्होंने कहा यह जीवन छड़ी है हम यहां आते हैं और खेल कर वापस उसी परम पिता परमेश्वर के पास वापस लौट जाते हैं परमपिता परमेश्वर शिव त्रिलोकीनाथ है और उनकी उपासना पूजा से हमारे जीवन का उद्धार होता है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने कहा कि निश्चित रूप से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अध्यात्मिक दृष्टिकोण से नगर व क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और लोगों के जीवन में शांति लाने का प्रयास किया है वही इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जीवन में एकाग्रता शांति का भाव पैदा होता है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के बिंदकी मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई।