पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गई बैठक
रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव
बाँदा - विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना के मद्देनदर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गई बैठक ।मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना के दिन शहर में यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन के दिए निर्देश विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना दिनांक 10.03.2022 को होनी है इसके दृष्टिगत आज दिनांक 07.03.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई । बैठक में मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना के दिन शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावी संचालन पर विचार विमर्श किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया मतगणना स्थल पर मानक के अनुरूप पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए साथ ही मतगणना के दिन आम जनमानस को यातायात की कोई समस्या न हो इस संबंध में प्रभावी यातायात व्यवस्था लागू की जाए ।