भागवत कथा के दूसरे दिन रामकथा का किया गया वर्णन

 भागवत कथा के दूसरे दिन रामकथा का किया गया वर्णन



फतेहपुर। शहर के गंगा नगर स्थित महाराजा गेस्ट हाउस में सात दिवसीय मद्भागवत में आज दूसरे दिन आचार्य अतुल दुबे ने राम कथा में राम जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया जिसमें उन्होंने श्रोताओं को बताया कि दशरथ के चार पुत्र हुए थे आचार्य ने कहा कि जिसमें राम और लक्ष्मण का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि श्री राम बहुत यशस्वी पुत्र थे जिन्होंने दशरथ का नाम पूरे ब्रह्मांड में रोशन किया उन्होंने अपने भाइयों के लिए राजगद्दी त्याग कर 14 वर्षों के लिए वनवास चले गए 14 वर्ष वनवास काटकर जब अयोध्या लौटे तो उन्होंने अपने सभी भाइयों से मिलकर के प्रसन्न हुए श्री राम बाल काल से ही बहुत ही योग वह तपस्वी थे इस मौके पर मुन्ना दुबे सुनील गुप्ता रोहित पांडे उदयभान गौतम शिवकुमार तिवारी लल्ला तिवारी राज किशोर द्विवेदी राजू गुप्ता अशोक दीक्षित आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ