युवती ने किया जान देने का प्रयास

 युवती ने किया जान देने का प्रयास



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पतपुर में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चम्पतपुर गांव निवासी कृपाल की पुत्र राधा देवी ने आज सुबह संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उसे सरकारी एम्बुलेंस ने द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।


छत से गिरकर महिला घायल


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम नरपतपुर में सोमवार की सुबह छत से गिरकर 26 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। जानकारी के अनुसार नरपतपुर गांव निवासी राजकुमार की पत्नी राधा देवी आज सुबह छत लकड़ी उठा रही थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से छत से नीचे गिर पड़ी और घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा को किया लहुलूहान


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मेवली में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर भतीजों ने 50 वर्षीय चाचा को लाठी डण्डो से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मेवली गांव निवासी स्व0 रामऔतार का पुत्र सूघर सिंह को जमीनी विवाद को लेकर भतीजे शशिराज, रिषी राज, शुभम व शोभा सिंह ने आज दोपहर लाठी डण्डा से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये, उधर परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने तहरीर लेने के बाद 108 नम्बर एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सायल भेजा जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के कपरिया उसर गांव निवासी जमीर का 32 वर्षीय पुत्र संजय मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से जा रहा था तभी गांव की ही कोमल पुत्री सत्यनारायण 17 साइकिल से राशन की दुकान जा रही थी तभी दोनों में भिड़न्त हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये वही हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राम चन्द्र का 29 वर्षीय पुत्र अपने छोटे भाई संतोष 24 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदकर घर वापस जा रहे थे बाइक जैसे ही गांव के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर जिससे दोनों भाई घायल हो गये। वही हुसैनगंज थाने के आसी का पुरवा गांव निवासी देरनारायण का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बाइक द्वारा शहर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया वही बकेवर थाना क्षेत्र के केउटा गांव निवासी राजेन्द्र की 35 वर्षीय पत्नी गुडिया देवी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायल को आनन फानन उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र