"मेरे शिव"
शिव तुम्हीं हो पारब्रंह,
हो प्रभु तुम अपारब्रंह l
शिव तुम्हारे साथ ही हम,
पर तुम्हारे बिन नहीं हम l
शिव तुम्हीं हर सांस में हो,
तुम हमारे आस में हो l
शिव तुम्हीं हर भावना में,
शिव तुम्हीं मम् कामना में l
जीत शिव तुमसे है मेरी,
हार भी तुमसे है मेरी l
साथ मेरे तुम अगर हो,
चाहना कुछ है न मेरी l
तुम मेरे परमात्मा हो,
तुम ही मेरी आत्मा हो l
तुम मेरे संघर्ष में हो,
तुम मेरे आराम में हो l
तुम ही जीवन धूप हो मम्,
शिव तुम ही छाया भी हो l
तुम अधर मुस्कान में हो,
तुम नयन की धार में हो l
जीवन की नैया हो तुम्हीं,
पतवार भी तुम हो प्रभु!
है पड़ी मझधार नैया,
तुम ही मेरे हो खेवैया l
मान मेरा तुम प्रभु !
तुम मेरे अभिमान हो l
तुम चरण स्थान देना,
है मेरी यह प्रार्थना l
रश्मि पाण्डेय
बिंदकी, फ़तेहपुर