चेकिंग दौरान दरोगा को बाइक सवार बाप-बेटे ने मारी टक्कर, मौत


 चेकिंग दौरान दरोगा को बाइक सवार बाप-बेटे ने मारी टक्कर, मौत

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलायी जा रही चेकिंग अभियान के दौरान सुल्तानपुर घोष थाने के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक दरोगा के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा दिया। जिससे दरोगा की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही पुलिस मोहकमा सहित परिजनों में शोक छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बाइक सवार बाप-बेटे को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।और पुलिस बनाम बाइक चालक नरेंद्र पासी को वादी बना कर मुकदमा संख्या 41/22 की धारा 304 के तहत तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही में जुट गयी।

     खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत दुर्गा का पुरवा गांव निवासी प्रकाश उम्र लगभग 55 पुत्र बाबू पासवान व नरेंद्र उम्र लगभग 28 पुत्र प्रकाश पासवान अपनी मोटरसाइकिल नच71े8582 से चौकी चौराहा की ओर से गांव जाते समय सुल्तानपुर घोष थाने के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे दरोगा बीरेंद्र नाथ मिश्रा उम्र लगभग 53 वर्ष पुत्र स्व 0 श्री संगम लाल मिश्रा को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ग्राम ओसा थाना कौधीहारा जनपद प्रयागराज निवासी दरोगा की मौत हो गयी। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सुबह समय लगभग साढ़े दस बजे टीम के साथ चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।तभी तेज रफ़्तार बाइक सवार पुलिस द्वारा चलायी जा रही चेकिंग को देखते ही घबरा गया।उसी घबराहट में बाइक की स्पीड और अधिक हो गयी। तेज़ रफ़्तार बाइक में दरोगा जी के ऊपर चढ़ाकर लपेट लें गया।काफी दूर घसिटने के कारण दरोगा जी को गम्भीर चोटे आ गयी। जिसके कारण उन्होंने दम तोड दिया।वही पर घटना को देखते ही टीम के साथियों ने जा कर बाइक सवारों को दबोच लिया।वही पुलिस कर्मियों ने बताया कि इनकी पोस्टिंग 2015 में सिपाही पद पर हुई थी। इसके बाद वर्ष 2020/21 में सुलतानपुर घोस थाने में डायल 100 में ड्यूटी किया। और वर्ष 2021 में प्रमोशन होने के बाद पुनः दरोगा बनकर सुल्तानपुर घोष थाने में ड्यूटी करने लगे। और इन्होंने बताया कि इनके एक लडका है जो इंजीनियरिंग है। जिसकी शादी के बाद पत्नी से डाइवोर्स हो गया। घर में इनकी पत्नी केवल है। और एक लडकी थी उसकी भी शादी हो चुकी है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।


18 पर शांतिभंग की कार्यवाही

फतेहपुर, 31 मार्च। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, खागा कोतवाली प्रभारी एक, किशनपुर एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर तीन, बकेवर एक, जाफरगंज एक, चॉदपुर एक, गाजीपुर सात तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


सर्पदंश से अधेड़ की मौत

फतेहपुर, 31 मार्च। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुरकला में खेत में काम कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मदारीपुरकला गांव निवासी राम स्वरूप का पुत्र बड़का खेतों में काम कर रहा था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया उधर जानकारी मिलने पर पजिनों ने तत्काल उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में सास के बाद बहु ने भी तोड़ा दम

फतेहपुर, 31 मार्च। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग धर्मकाटा के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से जहॉ 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी वही उसकी बहु गंभी रूप से घायल हो गई थी जिसे उपचार के लिये कानपुर भेजा गया जहॉ इलाज के दौरान गुरूवार की भोर उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी स्व0 फकीरे लाल की पत्नी शिवकली अपने पुत्र ननका के साथ बहु को लिवाने मायके  बसावनपुर थाना हुसैनगंज गई थी बताते है कि वापस लौटते समय बाइक जैसे ही शहर क्षेत्र के नउवाबाग धर्मकाटा के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे शिवकली की घटना स्थल पर मौत हो गई थी जबकि बहु पूनम पत्नी शिवराज 23 गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया वही परिजन घायल महिला को हैलेट न ले जाकर कानपुर में प्राईवेट में नर्सिग होम में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे जहॉ जिन्दकी और मौत के बीच संघर्ष करते करते गुरूवार की भोर पूनम से भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


अलग-अलग  मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल

फतेहपुर, 31 मार्च। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान दम्पति समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना रामादेवी गांव शिवकटरा निवासी राजू का 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र अपनी पत्नी लक्ष्मी 30 वर्ष के साथ बाइक द्वारा रिश्तेदारी में आया था। वापस लौटने पर एनएच-2 में अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से दोनों घायल हो गये। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी स्व0 छोट्टन का 70 वर्षीय पुत्र जयकरन मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर थरियाव थाना  क्षेत्र के हसवा निवासी मो0 शमीर की 25 वर्षीय पत्नी सलमा सड़क हादसे में घायल हो गई, इसी प्रकार शहर क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला इशरार की 32 वर्षीय पत्नी सोनी व कोतवाली क्षेत्र के ही नउवाबाग निवासी जयचन्द्र का 22 वर्षीय पुत्र सत्यम मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


48 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया सनसनी खेज हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

फतेहपुर, 31 मार्च। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गहरूखेड़ में दो दिन पूर्व खेत में पानी लगाने गये 25 वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों ने लाठी डण्डा व पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना जुर्म कबुल किया। बताते चले कि गहरूखेड़ा गांव निवासी बिन्दा प्रसाद पटेल का पुत्र विकेश उर्फ भोलू पटेल दो दिन पूर्व खेतों में पानी लगाने गया था इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे अज्ञात लोगों ने उसकी लाठी डण्डा से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था यही नही हमलावरों ने उसकी सिर को पत्थर से बुरी तरह से कुचल कर फरार हो गये थे। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के लिये क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को कडे़ निर्देश दिया। वही पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सनसनी खेज हत्या का खुलासा करते हुये दो लोगों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के गिरफ्त में आये हत्यारे शुभम पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 राजाबाबू उर्फ राजू एवं अशोकर पुत्र महादेव निवासीगण गहरूखेड़ा थाना जाफरगंज ने पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबुल करते हुये बताया अशोक ने बताया कि उसने सउदी अरब भेजने के नाम पर विकेश से 63000 रूपये लिये थे और सउदी अरब भेजने के नाम आना कानी कर रहा था इसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई थी। रात में उसे बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। उधर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नीम का डण्डा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र